businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जोमैटो के 'ऑरेगनो' ट्वीट पर हंसाने वाली प्रतिक्रियाएं आ रहीं

Source : business.khaskhabar.com | Sep 04, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 zomato oregano tweet triggers hilarious responses 401915नई दिल्ली। फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने ट्विटर पर एक चुटकुला साझा किया है, जो पिज्जा ऑर्डर करने वालों व ऑरेगनो (अजवाइन) व मिर्च के पाउच जुटाने वालों से मेल खा रहा है। फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने ट्वीट किया। पापा : मेरा बेटा बड़ा होकर कलेक्टर बनेगा। बेटा ऑरेगनो व मिर्च पाउच का कलेक्टर बन जाता है।

इस पर जल्द ही ट्विटर उपभोक्ता हंसी वाली टिप्पणी करने लगे।

एक उपयोगकर्ता ने लिखा, "प्लास्टिक स्पून, नैपकिन, कैचअप पाउच, प्लास्टिक के डिब्बों को मत भूलिए।"

एक अन्य उपयोगकर्ता ने लिखा, "पापा : मेरा बेटा बड़ा होके शेफ बनेगा, बेटा : "बेटा जोमैटो एप से खाना ऑर्डर करता है।"

इस पोस्ट को पहले ही 100 से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है और ट्विटर पर 1000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।

एक अन्य उपयोगकर्ता सना फरजीन ने कहा, "मैं वह बेटा हूं।"

हाल में जोमैटो ने एक ट्वीट साझा किया, जिसमें उपभोक्ताओं से बदलाव के लिए घर पर बने खाने को कहा।

जोमैटो ने लिखा, "दोस्तो, कभी-कभी घर का भी खाना खा लेना चाहिए।" (आईएएनएस)

[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]


[@ ‘ये है मोहब्बतें’ फेम रुचिका राजपूत को एक्टिंग के बाद है इससे लगाव]


[@ ‘इसके बाद मेरी तबीयत बिगड़ गई, मेरे पेट में कुछ होने लगा’]