businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जोमैटो अपने डिलिवरी मेनू में गोल्ड प्रोग्राम जोड़ने के लिए अड़ा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 02, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 zomato hellbent to add gold programme to its delivery menu 401632नई दिल्ली। नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) और फूड एग्रीगेटर के साथ डिलिवरी प्लेटफार्म्स की लड़ाई जल्द ही सुलझती नजर आ रही है। जोमैटो अपनी योजनाओं के साथ आगे बढ़ते हुए डिलिवरी के लिए गोल्ड प्रोग्राम को उपलब्ध कराने के लिए अडिग है। इससे पहले एनआरएआई के साथ बैठक में दोनों उद्योग निकाय और फूड एग्रीगेटर्स जोमैटो गोल्ड को लेकर सैद्धांतिक सहमति जताई थी। हालांकि पहले एनआरएआई ने कहा था कि "यह पूरी तरह से अस्वीकार करने योग्य प्रस्ताव है।"

जोमैटो के एक प्रवक्ता ने शनिवार को एक बयान में कहा, "हमारे यूजर्स द्वारा गोल्ड की डिलिवरी की मांग लंबे समय से की जा रही थी। हम इस पर काम कर रहे हैं और विभिन्न शहरों में एक कार्यक्रम जल्द ही लांच करेंगे।"

एनआरएआई के मुंबई चैप्टर के प्रमुख अनुराग कटरीयार के मुताबिक, जोमैटो अपने गोल्ड प्रोग्राम को बढ़ावा देना चाहता था, जिसे एनआरएआई ने स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया था।

जोमैटो के मुताबिक, "हमने हाल ही अपने रेस्टरां भागीदारों को यह समझाने में कामयाबी हासिल की है कि हम जो गोल्ड प्रोग्राम लांच कर रहे हैं, वह टिकाऊ है और उद्योग की वृद्धि में सहायक है।"

बैठक में, एनआरएआई ने दो प्रमुख एग्रीगेटर्स, स्विगी और जोमाटो के साथ ऑनलाइन डिलीवरी स्पेस से संबंधित आठ महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

कटियार ने कहा कि इस बैठक में दोनों पक्षों ने भारी छूट, उच्च और असमान कमीशन शुल्क, डेटा मास्किंग और सेवाओं की अनिवार्य बंडलिंग जैसे मुद्दों पर व्यापक चर्चा की। इन मुद्दों को एक तय समयसीमा के भीतर हल करने पर सैद्धांतिक सहमति जताई गई है। अब अगली बैठक सितंबर के दूसरे सप्ताह में होने की संभावना है।

स्विगी के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी और एनआरएआई एक स्थायी तरीके से रेस्तरां और उपभोक्ताओं के लिए मूल्य पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

--आईएएनएस

[@ महज 32 इंच का है ये लडका, लेकिन सपना है...]


[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]


[@ अण्डा सेहत के लिए कई तरह से लाभकारी]