businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जोमैटो ने उबर ईट्स का 2,500 करोड़ रुपये में किया अधिग्रहण

Source : business.khaskhabar.com | Jan 22, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 zomato acquires ubereats india for nearly rs 2500 crore 425794नई दिल्ली। जोमैटो ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने भारत में उबर फूड डिलिवरी बिजनेस का अधिग्रहण कर लिया है और दीपेंद्र गोयल की अगुवाई वाले फूड डिलिवरी प्लेटफार्म में उबर की 9.99 फीसदी की हिस्सेदारी होगी। सौदे से जुड़े करीबी सूत्रों के अनुसार, यह समझौता करीब 35 करोड़ डॉलर या करीब 2,500 करोड़ रुपये में हुआ है।

उबर ईट्स भारत में अपना संचालन आज (मंगलवार) से बंद कर देगा।

जोमैटो के संस्थापक व सीईओ गोयल ने कहा, "हमें भारत के 500 से ज्यादा शहरों में फूड डिलिवरी बिजनेस में प्रमुख भूमिका निभाने पर गर्व है। इस अधिग्रहण से इस श्रेणी में हमारी स्थिति को खास मजबूती मिलेगी।"

कंपनी के सूत्रों के अनुसार, 2019 की पहली तीन तिमाहियों में हमारा उबर ईट्स व्यवसाय हमारे ग्लोबल ईट्स के कुल बुकिंग में 3 फीसदी थी, लेकिन हमारे वैश्विक ईट्स सेगमेंट में 25 फीसदी से अधिक समायोजित ईबीआईटीडीए नुकसान था।

उबर ने 2017 के मध्य से भारत में अपनी फूड डिलिवरी सेवा शुरू की, लेकिन जोमैटो और स्विगी जैसे बड़े कारोबारियों का सामना करने में सफल नहीं हो सके।

वर्तमान में इसके प्लेटफार्म पर 40 से ज्यादा शहरों में 26,000 के करीब रेस्तरां सूचीबद्ध हैं। (आईएएनएस)

[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]


[@ कोहली के नाम से जुड़ी यह उपलब्धि, इस विशेष क्लब में शामिल, देखें...]


[@ BP, ब्लडशुगर हो काबू में तो नहीं सताएगा यह रोग]