businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जी के शेयरों में 9 फीसदी गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Nov 26, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 zee tanks 9 percent after subhash chandra quits as chairman 415281मुंबई। सुभाष चंद्रा की अगुवाई वाले एस्सेल समूह द्वारा जी में हिस्सेदारी बेचने की खबर का पिछले हफ्ते कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा, लेकिन चंद्रा के बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटने से निवेशकों की प्रतिक्रिया सही नहीं नजर आ रही। जी के शेयर 9 फीसदी की गिरावट के साथ 312.5 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गए। हालांकि, बाद में इसमें छह फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

सुभाष चंद्रा ने सोमवार देर रात घोषणा की कि वह जी के अध्यक्ष पद को छोड़ेंगे।

जी एंटरटेनमेंट ने एक नियामक दाखिले में कहा, "शेयरहोल्डिंग में बदलाव के मद्देनजर, सुभाष चंद्रा ने तत्काल प्रभाव से बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा देने की मंशा जताई है।"

हालांकि, चंद्रा कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक बने रहेंगे।

नियामकीय दाखिले में कहा गया, "बोर्ड ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया और उल्लेख किया कि यह सेबी लिस्टिंग विनियमों की जरूरतों के अनुरूप है। वह कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक रूप में बने रहेंगे।" (आईएएनएस)

[@ घर बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म]


[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]


[@ पिस्ता के हेल्थ के लिए गजब के करामात ]