businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

यूट्यूब प्रीमियम सेवा का 7 नए देशों में विस्तार

Source : business.khaskhabar.com | Nov 16, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 youtube premium service expands to 7 new countries 351770सैन फ्रांसिस्को। पेड स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन सेवा यूट्यूब प्रीमियम और यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम का 7 नए देशों तक विस्तार किया जा रहा है, जिसके बाद यह सेवा क्रमश: 25 और 21 वैश्विक बाजारों में उपलब्ध होगा।

पहले यह सेवा ‘यूट्यूब रेड’ के नाम से जाना जाता है और इसे जून में लांच किया गया था। यूट्यूब प्रीमियम यूजर्स को विज्ञापन-मुक्त वीडियो स्ट्रीमिंग मुहैया कराएगा।

जिन नए देशों में इस सेवा का विस्तार किया गया है, उनमें चिली, कोलंबिया, जापान, पेरू, पोर्टुगल, स्विटजरलैंड और उक्रेन शामिल है। भारत में अभी यूट्यूब की प्रीमियम सेवाओं को शुरू नहीं किया गया है।

एंड्रायड पुलिस की बुधवार की रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘अगर आप विज्ञापन-मुक्त पहुंच और ऑफलाइन स्ट्रीमिंग चाहते हैं, जो आप म्यूजिक प्रीमियम की सेवाएं ले सकते हैं। यूट्यूब प्रीमियम में म्यूजिक प्रीमियम प्लस और यूट्यूब दोनों की विज्ञापनमुक्त सेवाएं शामिल है।’’

इसके सब्सक्रिप्शन की कीमत 11.99 डॉलर प्रति माह है।

वहीं, यूट्यूब म्यूजिक की कीमत 9.99 डॉलर प्रतिम माह है।

(आईएएनएस)

[@ करना है कुछ हटके...तो बन जाएं बार टेंडर!]


[@ इन पौराणिक कहानियों के कारण मनाया जाता है रक्षाबंधन का पर्व]


[@ गर्भवति बकरी से 8 लोगों ने किया गैंगरेप, मौत के बाद पुलिस से की शिकायत]