businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

यस बैंक ने ब्रिच के 1.2 अरब डॉलर के प्रस्ताव को नकारा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 11, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 yes bank stocks fall 5 percent as independent director quits 423820मुंबई। यस बैंक ने शुक्रवार को निवेशक इरविन सिंह ब्रिच के 1.2 अरब डॉलर के निवेश प्रस्ताव को नकार दिया, लेकिन कहा कि यह प्रतिभूति जारी करके 10,000 करोड़ रुपये जुटाएगा। बैंक ने शुक्रवार को यह भी कहा कि वह अगली बोर्ड बैठक में सिटैक्स होल्डिंग्स और सिटैक्स इनवेस्टमेंट ग्रुप के प्रस्ताव पर विचार करेगा। निजी कर्जदाता ने कहा कि उसे ब्रिच से एक अपडेट प्रस्ताव मिला है, लेकिन 'बोर्ड ने प्रस्ताव के साथ आगे बढ़ने का फैसला नहीं किया है'। उसके 1.2 अरब डॉलर के बाइंडिंग प्रस्ताव को स्थगति करने के बाद बैंक ने अपने कुल पूंजी का 60 फीसदी जुटाने का लक्ष्य रखा।

हालांकि, यस बैंक ने शुक्रवार को अपनी पांच घंटे की लंबी बोर्ड बैठक के बाद कहा कि वह सिटैक्स होल्डिंग्स व सिटैक्स इन्वेस्टमेंट ग्रुफ के 50 करोड़ डॉलर के प्रस्ताव पर विचार करेगा और इसके मद्देनजर फैसला अगली बोर्ड की बैठक में लिया जाएगा।
(आईएएनएस)

[@ 18 साल के लडके के पेट से निकला अविकसित भ्रूण!]


[@ कभी-कभी गर्भावस्था भूल जाती हैं ये अभिनेत्री]


[@ ये कैसी टीचर...11 साल के स्टूडेंट को भेजती थी अश्लील मैसेज]