businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

यस बैंक का मुनाफा 30.5 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | July 27, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 yes bank q1 net profit up 305 percent 329481मुंबई। वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में यस बैंक के मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 30 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

बैंक ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका मुनाफा 1,260.4 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 965.5 करोड़ रुपये था।

बैंक ने एक बयान में कहा, ‘‘समीक्षाधीन अवधि में बैंक की ब्याज आय में साल-दर-साल आधार पर 22.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जोकि 2,219.1 करोड़ रुपये रही, जबकि गैर-ब्याज आय में इस दौरान साल-दर-साल आधार पर 49.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जोकि 1,694.1 करोड़ रुपये रही। इस दौरान ब्याज मार्जिन में 3.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।’’

बैंक ने बताया कि 30 जून 2018 तक उसकी जीएनपीए (सकल गैर निष्पादित परिसंपत्ति) 1.31 फीसदी रही, जबकि एनएनपीए (शुद्ध गैर निष्पादित परिसंपत्ति) 0.59 फीसदी थी।

यस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राणा कपूर के हवाले से एक बयान में कहा गया, ‘‘यस बैंक ने फिर से बैलेंस शीट विकास, लाभप्रदता और संपत्ति की गुणवत्ता में बढिय़ा प्रदर्शन जारी रखा है। इसके अलावा, सभी खंडों में विकास दर अच्छी रही, जिसमें कॉरपोरेट, आईबीयू, एसएमई और विशेष रूप से खुदरा कारोबार शामिल है, जिसमें साल-दर-साल आधार पर 105 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।’’

(आईएएनएस)

[@ क्या प्यार और लाल रंग के बीच कोई संबंध है!]


[@ माँ बाप के झगड़ों से बच्चों पर होते है, ये 5 बुरे असर]


[@ इस पहाड़ से प्रकट हुई थी ज्वाला मां की स्वयंभू प्रतिमा]