businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

यामाहा के चेन्नई संयंत्र में स्थापित होगा सौर ऊर्जा संयंत्र

Source : business.khaskhabar.com | Apr 06, 2018 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 yamaha installs 1100 kw rooftop solar power plant at its chennai plant 305197चेन्नई। वाहन निर्माता कंपनी यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ने पर्यावरण संरक्षण की अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए चेन्नई स्थित अपने निर्माण संयंत्र में 1100 किलोवाट का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया है। इसके साथ ही कंपनी के संयंत्र में सौर ऊर्जा की क्षमता बढक़र 1450 किलोवाट हो गई है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उसकी योजना साल के अंत तक सौर ऊर्जा की क्षमता 3500 किलोवाट तक बढ़ाने की है। कंपनी ने सौर ऊर्जा संयंत्र को स्थापित करने के लिए महिंद्रा सस्टेन से करार किया। इंडिया यामाहा मोटर के उप प्रबंध निदेशक रिऊजी कवाशिमा ने इस मौके पर कहा, ‘‘देश को हरित और स्वच्छ वातावरण प्रदान करने और ऊर्जा संचय के लिए अक्षय ऊर्जा वर्तमान समय की जरूरत है। ऊर्जा संचय में योगदान देना और कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन रोकने में मदद करना हमारी जिम्मेदारी बनती है।’’ साल 2015 में स्थापित चेन्नई फैक्ट्री अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और तकनीकी की सहायता से जल निकास रोधी, अपशिष्ट जल का दोबारा उपयोग और दिन की रोशनी का सर्वाधिक उपयोग करने पर जोर देती है जिससे पर्यावरण को फायदा और ऊर्जा का संचय हो सके। (आईएएनएस)

[@ 11 पीपल के पत्ते दूर कर सकते हैं पैसों की तंगी]


[@ इस रेस्त्रां में इंसान नहीं,भूत परोसते हैं खाना]


[@ एक घंटे तक पूजा पाठ के बाद एमबीएस अस्पताल में बुलाई आत्मा और साथ ले गए]