businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

श्याओमी ने 30वॉट वायरलेस चार्जिग तकनीक से परदा हटाया : रिपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | Sep 10, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 xiaomi unveils 30w wireless charging technology report 402980बीजिंग। चीनी हैंडसेट निर्माता श्याओमी ने 30वॉट वायरलेस चार्जिग प्रौद्योगिकी पर से परदा हटाया है, जिसे कंपनी मी चार्ज टर्बो नाम दिया है, जो 4,000 एमएएच बैटरी को केवल 25 मिनटों में 0 से 50 फीसदी चार्ज कर देता है।

जीएसएम एरेना की सोमवार की रिपोर्ट में कहा गया कि उसी आकार की बैटरी को फुल चार्ज करने में यह चार्जर 69 मिनट लगाता है, जबकि श्याओमी का पिछला चार्जर - मी9 जो 20 वॉट का था, वह 3,300 एमएएच की बैटरी को 0 से 50 फीसदी 30 मिनट में चार्ज करता था।

आगामी मी9 प्रो 5जी फ्लैगशिप स्मार्टफोन पहला फोन होगा, जो 30वॉट मी चार्जर टर्बो टेक्नॉलजी से लैस होगा। स्मार्टफोन कंपनी ने कथित रूप से इसकी पुष्टि की है।

कंपनी ने हालांकि यह नहीं बताया कि इस तेज चार्जर को फोन के साथ ही दिया जाएगा या ग्राहकों को अलग से खरीदना होगा।

रिपोर्ट में कहा गया कि श्याओमी ने इससे पहले 100वॉट वायर्ड चार्जर की झलक दिखलाई थी, लेकिन अभी तक इससे परदा नहीं हटाया है। (आईएएनएस)

[@ सेब सेहत के लिए लाभकारी]


[@ ‘इसके बाद मेरी तबीयत बिगड़ गई, मेरे पेट में कुछ होने लगा’]


[@ परिवार और बढ़ाने की इच्छुक है ये हसीना]