businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

श्याओमी फिसलने के बावजूद भारतीय बाजार में शीर्ष पर

Source : business.khaskhabar.com | Apr 27, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 xiaomi slips but retains top spot in indian market 380388नई दिल्ली। भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी थोड़ी-बहुत खोने के बावजूद चीनी स्मार्टफोन निर्माता श्याओमी साल 2019 की पहली तिमाही में 29 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर बनी हुई है। काउंटरपॉइंट रिसर्च ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

श्याओमी इंडिया की बिक्री में हालांकि इस दौरान साल-दर-साल आधार पर दो फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 31 फीसदी बाजार हिस्सेदारी दर्ज की थी।

दक्षिण कोरियाई दिग्गज सैमसंग 23 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि वीबो अपनी हिस्सेदारी बढ़ाते हुए 13 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरे नंबर पर है।

काउंटरपॉइंट की ‘मार्केट मॉनिटर’ सेवा के मुताबिक, भारतीय स्मार्टफोन बाजार चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स की बाजार हिस्सेदारी साल 2019 की पहली तिमाही में 66 फीसदी हो गई है, जोकि एक रिकार्ड है।

कुल मिलाकर साल-दर-साल आधार पर देश में स्मार्टफोन बिक्री में चार फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।

काउंटरपॉइंट के एसोसिएट निदेशक तरुण पाठक ने कहा, ‘‘डेटा का उपभोग बढ़ रहा है और अन्य क्षेत्रों की तुलना में यहां के यूजर्स अपने-अपने फोन को तेजी से अपग्रेड कर रहे हैं। इसका नतीजा यह है कि लोग खरीदारी पर ज्यादा खर्च कर रहे हैं और कुल मिलाकर बाजार की औसत बिक्री कीमत (एएसपी) बढ़ रही है।’’

इसी का नतीजा है कि प्रीमियम स्पेसिफिकेशन को तेजी से मध्यम श्रेणी की कीमत वाले ब्रांड्स अपना रहे हैं।

काउंटरपॉइंट की आकांक्षा जैन ने कहा, ‘‘नए उत्पादों की लांचिंग के साथ श्याओमी बाजार का अगुवा बना हुआ है। हालांकि उसे बाजार में एक साल पहले की तुलना में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। सैमसंग ने अपने उत्पाद पोर्टफोलियों को नए सिरे से तरोताजा किया है और नई ऑनलाइन-ओनली एम सीरीज लांच किया है।’’

(आईएएनएस)

[@ शाहरूख खान ने बताई ‘किंग आॅफ रोमांस’ बनने की पूरी कहानी]


[@ एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!]


[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]