businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शाओमी ने ऑफलाइन बाजार के लिए एमआई एलईडी टीवी 4 प्रो लॉन्च किया

Source : business.khaskhabar.com | Jun 09, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 xiaomi releases mi led tv 4 pro in offline markets 386622नई दिल्ली। ऑफलाइन बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत करने के प्रयासों के तहत चीनी टेक कम्पनी शाओमी ने शनिवार को ऑफलाइन बाजार के लिए अपना 55 इंच का एमआई एलईडी टीवी 4 प्रो लॉन्च किया। कम्पनी ने इसके तहत विजय सेल्स के साथ एक्सक्यूसिल करार किया है।

शाओमी को मुख्यतया ऑनलाइन बाजार के लिए जाना जाता है। कम्पनी ने दो साल पहले ऑफलाइन बाजार में प्रवेश किया है।

कम्पनी ने अपने चार अन्य रीटेल चैनल्स-एमआई होम्स, एमआई स्टोर्स, एमआई प्रीफर्ड पार्टनर्स और एमआई स्टुडियोज लॉन्च किए हैं।

शाओमी ने कहा है कि एमआई एलईडी टीवी 4 प्रो को मुम्बई, पुणे, अहमदाबाद, बड़ौदा, सूरत और दिल्ली-एनसीआर में स्थित विजय सेल्स के सभी स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा।

एमआई एलईडी टीवी 4 प्रो 55 इंच 4के एचडीआर डिस्प्ले के साथ आता है और यह 4.9 मिलीमीटर चौड़ा है।

यह एंड्रॉयड टीवी गूगल प्ले से ऐप्स डाउनलोड कर सकता है, यूट्यूब वीडियोड चला सकता है और गूगल एसिस्टेंट से भी युक्त है। (आईएएनएस)

[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]


[@ 1,497 क्रेडिट कार्ड्स संग बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड]


[@ मिताली ने कहा, 1999 में मुझे जब भारत के लिए खेलने का मौका मिला... ]