businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

श्याओमी का बजट स्मार्टफोन रेडमी-8 लॉन्च

Source : business.khaskhabar.com | Oct 10, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 xiaomi redmi 8 with 5000mah battery launched in india 408195बेंगलुरू। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी श्याओमी ने बुधवार को भारतीय बाजार में एक और नया बजट स्मार्टफोन रेडमी-8 लांच किया। इस फोन की कीमत 7,999 रुपये से शुरू होती है। रेडमी-8 के दो वर्जन लॉन्च किए गए हैं। इसके पहले वर्जन में तीन जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत 7,999 जबकि चार जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि पहले 50 लाख खरीदारों को चार जीबी रैम वाला वैरिएंट 7,999 रुपये में ही मिलेगा।

श्याओमी इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अनुज शर्मा ने कहा, "रेडमी-8 का निर्माण उन यूजर्स के लिए किया गया है, जो खासतौर पर स्टोरेज, रैम और कैमरा के लिए समझौता न करने वाले ऑल-राउंड अनुभव की तलाश में हैं।"

रेडमी-8 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। इसमें सोनी आईएमएक्स-363 सेंसर हैं। इसमें 18 वॉट की तेज चार्जिग के साथ पांच हजार एमएएच की बैटरी दी गई है।

इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच की आईपीएस एलसीडी कॉनिर्ंग गोरिल्ला ग्लास-5 प्रोटेक्शन के साथ दी गई है।

इसके अलावा कैमरा सेटअप एआई पोट्र्रेट और एआई सीन डिटेक्शन से लैस है। इसमें आगे की तरफ आठ मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस फीचर्स हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन में फेस अनलॉक भी है और रियर में एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। (आईएएनएस)

[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]


[@ दही से पाएं नर्म मुलायम त्वचा]


[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]