businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

श्याओमी ने गैलेक्सी फोल्ड जैसा दिखने वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन का पेटेंट कराया

Source : business.khaskhabar.com | Oct 23, 2020 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 xiaomi patents foldable smartphone similar to galaxy fold 456472बीजिंग। श्याओमी ने एक नए फोल्डेबल स्मार्टफोन का पेटेंट कराया है, जो पहली पीढ़ी (फस्र्ट जनरेशन) के सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड से मिलता-जुलता है। जैसा कि पेटेंट दस्तावेजों में देखा गया है, यह एक इनवर्ड-फोल्डिंग फोन है, जिसमें कवर डिस्प्ले है।

गैलेक्सी फोल्ड की तरह ही इसकी डिस्प्ले भी लगभग 4.6 इंच की है और इसके चारों ओर बड़े बेजल्स हैं, जोकि स्मार्टफोन के ऊपर और नीचे भी हैं।

लेट्सगो डिजिटल के अनुसार, श्याओमी ने इसके लिए इस साल की शुरुआत में चीन के राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा प्रशासन (सीएनआईपीए) पर आवेदन किया था और पेटेंट 20 अक्टूबर को प्रकाशित हुआ था।

श्याओमी ने अभी एक फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में कई डिजाइनों का पेटेंट कराया है।

इससे पहले, कंपनी ने क्वाड रियर कैमरे सेट-अप के साथ एक नए दोहरे (ड्यूअल) डिस्पले स्मार्टफोन का पेटेंट कराया था।

पेटेंट के अनुसार, प्राइमरी डिस्प्ले अल्ट्रा-स्लिम बेजल्स और ईयरपीस टॉप के साथ किसी भी अन्य फोन की तरह ही है।

नए श्याओमी-पेटेंट वाले फोन पर सेकेंडरी डिस्प्ले साइज में अपेक्षाकृत छोटा है और इसके पीछे की तरफ क्वाड-कैमरा दिया गया है। (आईएएनएस)

[@ तेल बेचकर जीवनयापन करने को मजबूर हो गई थी मुग्धा गोडसे]


[@ अण्डा सेहत के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]