businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शाओमी ने पेटेंट में मोटोरोला रेजर जैसा फोल्डेबल फोन दिखाया

Source : business.khaskhabar.com | Dec 15, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 xiaomi patent shows motorola razr like foldable phone 418888चाइना की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी ने मोटो रेजर की तरह बीच से फोल्ड होने वाले एक स्मार्टफोन का पेटेंट कराया है। डिबीजिंग। चाइना की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी ने मोटो रेजर की तरह बीच से फोल्ड होने वाले एक स्मार्टफोन का पेटेंट कराया है। डिवाइस में बड़ा डिस्प्ले है। फोल्डेबल होने के परिणामस्वरूप स्क्रीन की सुरक्षित रहती है। चीन की नेशनल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एडमिनिस्ट्रेशन वेबसाइट से पता चलता है कि यह डिजाइन अगस्त में दायर किया गया था, जिसे शाओमी के नए फोल्डेबल डिजाइन पेटेंट को प्रदान किया गया है।

लेट्स गो डिजिटल की हाल की खबरों को माने तो यह मोटो रेजर के विपरीत शाओमी के फोल्डेबल स्मार्टफोन पेटेंट पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आएगा।

यह शाओमी का पहला फोल्डेबल डिजाइन नहीं है। हाल ही में कंपनी ने पांच पॉप-अप कैमरा सेटअप वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन का पेटेंट करवाया है।

डिवाइस के स्केच से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें डिस्प्ले नोच नहीं होने के साथ वास्तव में पतले बेजेल्स होंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि 20 अगस्त को जमा कराया गए पेटेंट को मंजूरी मिल गई है और यह पिछले हफ्ते पब्लिश हुआ।

वर्ष 2019 के अंत तक शाओमी फोल्डेबल फोन को रिलीज कर सकता है।  (आईएएनएस)वाइस

[@ भारत की बेखौफ बल्लेबाजी से बेहद प्रभावित बीसीसीआई चीफ गांगुली]


[@ लेडी गागा को लोग पहचान नहीं पाए]


[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]