businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

श्याओमी ने चौथा ‘मी होम’ एक्सपीरिएंस स्टोर खोला

Source : business.khaskhabar.com | Sep 27, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 xiaomi opens 4th mi home experience store in india 343275बेंगलुरू। ज्यादा से ज्यादा भारतीय उपभोक्ताओं तक पहुंच बनाने के लिए चीनी स्मार्टफोन निर्माता श्याओमी ने बुधवार को अपना चौथा फ्लैगशिप ‘मी होम’ एक्सपीरिएंस स्टोर बेंगलुरू में लांच किया। इसके साथ ही कंपनी ने यहां अपने नए कार्यालय को भी शुरू किया।

श्याओमी ग्लोबल के उपाध्यक्ष और श्याओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु कुमार जैन ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘अब भारत में हमारे चार कार्यालय हैं, जिसमें बेंगलुरू का कार्यालय सबसे बड़ा है। नए ‘मी होम’ एक्सपीरिएंस स्टोर के लांच के साथ ही हमारा लक्ष्य भारतीय बाजार में अधिकतम अंतर्राष्ट्रीय उत्पादों को उतारना है।’’

‘मी होम’ एक्सपीरिएंस स्टोर में कई स्मार्ट उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा, जो वैश्विक बाजारों में उपलब्ध हैं, जिनमें मी लैपटॉप्स, मी साइकल, मी रोबोट, मी राइस कुकर समेत अन्य उत्पाद शामिल हैं। यहां ग्राहक इनका अनुभव ले सकते हैं और अपना फीडबैक भी दे सकते हैं।

इस स्मार्ट डिवाइसों को विभिन्न निर्माताओं ने श्याओमी की डिजायन फिलॉसफी को ध्यान में रखकर विकसित किया है, जिसे ‘मी इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ (आईओटी) एप से जोड़ा जा सकता है।
(आईएएनएस)

[@ चाहिए अच्छी नौकरी तोCV बनाते वक़्त इन बातो का ध्यान जरुर रखें….]


[@ इन 7 टाइप के लडकों पर लडकियां होती हैं फिदा]


[@ यहां 30 साल बाद पहली बार थिएटर में दिखाई गई फिल्म]