businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

श्याओमी का दावा, त्योहारों के दौरान हुई 85 लाख डिवाइसों की बिक्री

Source : business.khaskhabar.com | Nov 13, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 xiaomi claims it sold 85 mn devices this festive season 351140बेंगलुरू। चीन की प्रौद्योगिकी कंपनी श्याओमी ने सोमवार को घोषणा की कि उसने भारतीय बाजार में त्योहारी सीजन के दौरान कुल 85 से ज्यादा डिवाइसों की बिक्री की।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस दौरान 60 लाख स्मार्टफोन्स, 4 लाख मी एलईडी टीवीज और 21 लाख से ज्यादा मी की पारिस्थितिकी तंत्र के अन्य उत्पादों और एक्सेसरीज की बिक्री हुई।

श्याओमी इंडिया के प्रमुख (कैटेगरीज और ऑनलाइन बिक्री) रघु रेड्डी ने कहा, ‘‘इस साल हमने 60 लाख स्मार्टफोन समेत 85 लाख डिवाइसों की बिक्री की। हमें देश भर के ग्राहकों से जो प्यार मिला है, उससे हम रोमांचित होने के साथ ही उतने ही विनम्र भी हैं।’’

कंपनी ने बताया कि फ्लिपकार्ट और अमेजन पर क्रमश: ‘रेडमी नोट 5 प्रो’ और ‘रेडमी 6ए’ सबसे ज्यादा बिकनेवाले श्याओमी स्मार्टफोन्स रहे, इसके साथ ही दोनों प्लेटफाम्र्स पर मी एयर प्यूरिफाइर 2एस की मांग में 4.5 गुणा का इजाफा दर्ज किया गया।

श्याओमी का जीएमवी (ग्रास मर्चेंडाइज वैल्यू) इस साल 9 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच 1 अरब डॉलर रहा। ऑनलाइन खुदरा बिक्री में कुल बिक्री को डॉलर के संदर्भ में जीएमवी से नापा जाता है।

(आईएएनएस)

[@ राखी के मौके पर ऐसे पाए ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक ]


[@ सोफिया ने कराया सुपरहॉट फोटोशूट]


[@ यह राखी बांधने से आएंगे अच्छे दिन, रहेंगे बुरी नजर से दूर ]