businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विप्रो का मुनाफा 38 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 17, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 wipro q4 net up 38 percent to rs 2494 crore 379080बेंगलुरू। वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में वैश्विक सॉफ्टवेयर दिग्गज विप्रो ने साल-दर-साल आधार पर मुनाफे में 38 फीसदी वृद्धि दर्ज की है, जोकि 2,494 करोड़ रुपये रहा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज में नियामकीय फाइलिंग में आईटी दिग्गज ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसके राजस्व में साल-दर-साल आधार पर 9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जोकि 15,006 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी के आईटी सेवाओं के कारोबार से प्राप्त राजस्व में हालांकि समीक्षाधीन अवधि में साल-दर-साल आधार पर 2.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जोकि 14,565 करोड़ रुपये रहा।

अंतराष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग मानक (आईएफआरएस) के तहत समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का मुनाफा 35.9 करोड़ डॉलर, राजस्व 2.2 अरब डॉलर और आईटी सेवाओं से प्राप्त आय 207.6 करोड़ डॉलर रही।

(आईएएनएस)

[@ टीवी की इशिता को लगी गोली, रो पड़े फैंस]


[@ सलमान शाहरूख से अपनी तुलना पर क्या बोले आमिर खान]


[@ इस मामले में पहले स्थान पर हैं चेन्नई के स्पिनर हरभजन सिंह, देखें...]