businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इस साल 9.8 करोड़ टन गेहूं उत्पादन का अनुमान

Source : business.khaskhabar.com | Feb 17, 2018 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 wheat production to be 98 mn tonnes this year 295074नई दिल्ली। इस साल गेहूं का कुल उत्पादन 9.8 करोड़ टन रहने का अनुमान है, जबकि पिछले साल भी इतना ही उत्पादन हुआ था। एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय कृषि सचिव एस. के. पटनायक ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले साल यह 9.8 करोड़ टन रहा था, हमें उम्मीद है कि इस साल भी इतना ही उत्पादन होगा।’’

उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि मौसम में परिवर्तन के कारण उत्पादन में अंतर हो सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें देखना होगा कि मौसम का क्या रूख रहता है। महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश हो रही है। मुझे उम्मीद है कि ऐसा इधर (उत्तरी भारत) नहीं होगा। अभी तक स्थिति अच्छी है।’’

(आईएएनएस)

[@ इन 10 बातों का रखें ध्यान..मिलेगी अच्छी नौकरी!]


[@ मां को लगी क्रिकेट बॉल, तो चाकू लेकर पहुंच गया बेटा और...]


[@ उपहार में ये चीजें भूलकर भी ना लें और न ही दें ]