businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हरियाणा में गेहूं की सरकारी खरीद 79 लाख टन के पार

Source : business.khaskhabar.com | May 01, 2018 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 wheat procurement in haryana crosses 79 lakh tonnes 310462चंडीगढ़। हरियाणा में सरकारी एजेंसियों ने केंद्र की ओर से निर्धारित लक्ष्य 74 लाख टन से अधिक गेहूं की खरीद कर ली है।

हरियाणा सरकार के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि चालू रबी खरीद सीजन 2018-19 में सरकारी एजेंसियों ने 79 लाख टन से अधिक गेहूं की खरीद कर ली है।

पिछले साल 2017-18 में हरियाणा में 74.25 लाख टन गेहूं की खरीद हो पाई थी।

केंद्र सरकार ने इस साल सेंट्रल पूल के लिए हरियाणा से 74 लाख टन गेहूं की खरीद करने का लक्ष्य निर्धारित किया था।

(आईएएनएस)

[@ जानिए:प्याज के 6 चमत्कारी गुणों के बारे में]


[@ इन 9 बातों से टाल सकते हैं हार्ट अटैक]


[@ ऎसे खतरनाक फेशियल के लिए जिगर चाहिए!]