businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नववर्ष की पूर्वसंध्या पर भारतीय व्हाट्सएप यूजर्स ने भेजे 20 अरब मैसेज

Source : business.khaskhabar.com | Jan 04, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 whatsapp users in india sent 20bn messages on new year eve 422565नई दिल्ली। फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने खुलासा किया है कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर अकेले भारत में मैसेजिंग एप के माध्यम से 20 अरब से अधिक संदेश भेजे गए थे। भारत में व्हाट्सएप के 40 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं। विश्वभर की बात करें तो रिकॉर्ड बनाते हुए 100 अरब संदेश लोगों ने निजी मैसेजिंग एप के माध्यम से भेजे। व्हाट्सएप के 10 सालों के इतिहास में 31 दिसंबर, 2019 को एक दिन में सबसे अधिक संदेश भेजे गए।

व्हाट्सएप के डेटा के अनुसार, भेजे गए कुल 100 अरब संदेशों में से 12 अरब सिर्फ तस्वीरें थीं। इससे यह बात स्पष्ट हो जाती है कि 31 दिसंबर को लोगों ने बड़ी संख्या में अपने नाते-रिश्तेदारों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

2019 के दौरान दुनिया भर में व्हाट्सएप यूजर्स के शीर्ष पांच सबसे लोकप्रिय फीचर टेक्स्ट मैसेजिंग, स्टेटस, पिक्चर मैसेजिंग, कॉलिंग और वॉयस नोट्स रहे। (आईएएनएस)

[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]


[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]


[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]