businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वाट्स एप ने ग्रुप वॉयस, वीडियो कॉलिंग सेवा जारी की

Source : business.khaskhabar.com | Aug 01, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 whatsapp rolls out group calling for voice video 330720नई दिल्ली। फेसबुक के स्वामित्व वाले वाट्स एप ने मंगलवार को अपना ग्रुप कॉलिंग फीचर जारी किया, जिसमें वॉयस और वीडियो दोनों का विकल्प शामिल है। यह फीचर आईओएस और एंड्रायड डिवाइसों के 1.5 अरब यूजर्स के लिए जारी किया गया है।

ग्रुप कॉलिंग फीचर एक साथ चार लोगों को सपोर्ट करता है।

वाट्स एप ने एक बयान में कहा, ‘‘आप कहीं भी कभी भी एक साथ चार लोगों के साथ ग्रुप कॉल कर सकते हैं। इसके लिए किसी एक साथ वॉयस या वीडियो कॉल शुरू करें, ऊपर दायीं तरफ ‘भागीदार जोड़े’ बटन दबाकर अन्य लोगों को कॉल में शामिल कर सकते हैं।’’

वाट्स एप के यूजर्स रोजाना दो अरब से ज्यादा मिनट का कॉल करते हैं।

वाट्स एप ने आगे कहा, ‘‘ग्रुप कॉल्स हमेशा एनक्रिप्टेड रहेंगे। हमने कॉलिंग को दुनिया के अलग-अलग नेटवर्क स्थितियों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है।’’

फेसबुक के एफ8 डेवलपर्स सम्मेलन में मई में वाट्स एप ने अपने प्लेटफार्म पर ग्रुप कॉलिंग सपोर्ट लाने की घोषणा की थी।

इंस्टैट मैसेजिंग सर्विस ने साल 2016 में वीडियो कॉल और साल 2014 में वॉयस कॉलिंग फीचर जोड़ा था।
(आईएएनएस)

[@ आज भी रहस्य, इस कुएं में कहां से आती है नीली रोशनी]


[@ Test Drive: केवल फाॅर्मल्टी नहीं, जरूरी है यह काम]


[@ इस बीमारी में रामबाण ईलाज हैं गधी का दूध!]