businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

व्हाट्सएप प्रतिद्वंद्वी टेलीग्राम ने जोड़ा वीडियो कॉल सपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | Aug 15, 2020 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 whatsapp rival telegram finally adds video call support 449034नई दिल्ली। व्हाट्सएप के सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी टेलीग्राम ने घोषणा की है कि वह अपने सभी डेस्कटॉप और मोबाइल एप में वीडियो कॉल का फीचर शुरू कर रहा है। वर्तमान में टेलीग्राम बीटा में उपलब्ध यह सुविधा आधिकारिक तौर पर एप्लिकेशन के 7.0 वर्जन के साथ आएगी।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, "आप अपने कॉन्टेक्ट के प्रोफाइल पेज से वीडियो कॉल शुरू कर सकते हैं और वॉयस कॉल के दौरान किसी भी समय वीडियो को स्विच ऑन या ऑफ कर सकते हैं।"

टेलीग्राम पर बाकी कंटेंट की तरह, वीडियो कॉल भी पिक्च र-इन-पिक्च र मोड का समर्थन करता है, "यह आपको आई कॉन्टेक्ट बनाए रखते हुए चैट करने और मल्टीटास्क के माध्यम से स्क्रॉल करने की अनुमति देता है।"

वॉयस कॉल की तरह टेलीग्राम में सभी वीडियो कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्ट किए जा रहे हैं।

एप यूजर और कॉल पार्टनर दोनों को स्क्रीन पर चार इमोजी दिखाएगा। यदि दोनों के चारों इमोजी एक जैसे हैं, तो कॉल एन्क्रिप्टेड है।

इसके अलावा, टेलीग्राम ने आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले इमोजी के लिए और अधिक एनिमेटेड इमोजी के विकल्प भी जोड़े हैं। यदि आप चैट में इनमें से कोई भी इमोजी टाइप करते हैं, तो इसके बजाय एक बड़ा एनिमेटेड वर्जन दिखाई देगा। (आईएएनएस)

[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]


[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]


[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]