businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सभी जियो फोन्स पर वाट्स एप 20 सितंबर से

Source : business.khaskhabar.com | Sep 12, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 whatsapp now available on reliance jiophone 340456नई दिल्ली। दूरसंचार दिग्गज रिलायंस जियो ने मंगलवार को कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म वाट्स एप सभी जियो फोन्स पर 20 सितम्बर से उपलब्ध होगा।

रिलायंस जियो ने एक बयान में कहा कि सोमवार (10 सितंबर) से यह एप्लिकेशन जियोफोन एपस्टोर पर उपलब्ध है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहयोगी दूरसंचार कंपनी के मुताबिक, वाट्स एप ने जियोफोन के लिए अपने मैसेंजिंग एप का नया वर्शन विकसित किया है, जो जियो-काई ओएस पर चलता है। इसे जियो फोन और जियो फोन2 दोनों के लिए डाउनलोड किया जा सकता है।

रिलायंस जियो इंफोकॉम लि. के निदेशक आकाश अंबानी ने कहा, ‘‘अनकनेक्टेड को कनेक्ट करने की मुहिम में कई साझेदार इस पहल को मजबूती प्रदान करने के लिए सामने आए हैं। ऐसा ही एक साथी जो वास्तव में शुरुआत से ही हमारे साथ खड़ा है, वह है फेसबुक और उसका पारिस्थितिकी तंत्र।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी एक भागीदारी का नतीजा आज दुनिया के सामने है। हम दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होनेवाले चैट एप्लिकेशन वाट्स एप को आज से सभी जियो फोन्स को मुहैया कराने जा रहे हैं। जियो फेसबुक और वाट्स एप टीम का यह संभव बनाने के लिए धन्यवाद करती है।’’

जियोफोन में इस साल 15 अगस्त से फेसबुक, यूट्यूब और गूगल मैप्स दे दिया गया था।
(आईएएनएस)

[@ इनफिनिक्स ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, कीमत 8,000 से भी कम]


[@ करियर को लेकर असमंजस में हैं तो पढ़े हमारा ये लेख....]


[@ फेक फॉरवर्ड मैसेज से बचने के लिए व्हाट्सएप ने जारी किए 10 टिप्स]