businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल प्ले स्टोर से गायब हुआ व्हाट्सएप

Source : business.khaskhabar.com | Oct 12, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 whatsapp disappears from google play store 408540सैन फ्रांसिस्को। एक विचित्र घटना में गूगल प्ले स्टोर से फेसबुक का स्वामित्व वाला व्हाट्सएप गायब हो गया। कुछ यूजर्स ने इस बात की शुक्रवार को जानकारी देते हुए शिकायत की। एमएस पॉवर यूजर के अनुसार, "यूजर्स ने शिकायत की है कि फेसबुक के स्वामित्व वाली चैट मैसेंजर एप (व्हाट्सएप) अब प्ले स्टोर पर नहीं दिख रही है।"

शुरुआत में इसका मतलब है, जो अब पहली बार व्हाट्सएप ज्वाइन करना चाहते हैं, उन्हें अभी के लिए गूगल प्ले स्टोर पर व्हाट्सएप सर्च रिजल्ट में नहीं दिखाई देगा।

हलांकि, यदि आपने पहले व्हाट्सएप को इनस्टॉल किया था और बाद में किसी कारण से अनस्टॉल कर दिया है, तो आप 'प्रीवीयस्ली इनस्टॉल एप' सेक्शन में जाकर इसे फिर से डाउनलोड कर सकते हैं।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इसका मतलब यह निकलता है कि व्हाट्सएप पूरी तरह से गूगल प्ले स्टोर से गायब नहीं हुआ है और न ही गूगल ने इसे ब्लैकलिस्ट किया है।

ऐसा क्यों हुआ है इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है।

--आईएएनएस

[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ खुलासा! जेनिफर बचपन में चुराती थी पैसे और...]


[@ केन विलियमसन का जीत के साथ आगाज, बने छठे कप्तान, देखें...]