businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

व्हाट्सएप के डार्क मोड की बीटा टेस्टिंग जारी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 28, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 whatsapp dark mode beta testing continues 375788सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक के अधिग्रहण वाला मैसेंजिग एप व्हाट्सएप एंड्रोएड डिवाइस पर इस फीचर को लाने के लिए काम कर रहा है। डार्क मोड से काफी बैटरी बचती है।

व्हाट्सएप के अपडेट्स पर निगरानी रखने वाली एक फैन वेबसाइट ‘वेबीटाइंफो’ ने मंगलवार को बताया, ‘‘हमें सबसे पहले यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि व्हाट्सएप ने आखिरकार एंड्रोएड पर डार्क मोड पर काम करना शुरू कर दिया है। हमें 2.19.82 अपडेट में पहले हिडेन ट्रैक्स मिल गए। फिर भी यह फीचर अभी भी सभी लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है।’’

यूजर्स को सर्वश्रेष्ठ बग-रहित अनुभव देने के लिए मैसेजिंग एप इस अपडेट में इस फीचर पर काम कर रहा है। इसके बाद इसे सभी लोगों के लिए लागू किया जाएगा।

गौर करने वाली बात है कि, ‘वेबीटाइंफो’ द्वारा अपलोड किए गए स्क्रीनशॉट्स के अनुसार, व्हाट्सएप पर डार्क मोड में एकदम काले रंग का उपयोग नहीं किया गया है।

इसके बजाय यह डार्क ग्रे रंग में है जिसे देखना एकदम काले रंग की अपेक्षा सरल है।

व्हाट्सएप का ‘बीटा वर्जन 2.19.82’ अब गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
(आईएएनएस)

[@ जेनिफर एनिस्टन नहीं रखती इसमें दिलचस्पी]


[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]


[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]