businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

व्हाट्सएप ने ‘स्टार्टअप इंडिया-ग्रांड चैलेंज’ की घोषणा की

Source : business.khaskhabar.com | Feb 01, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 whatsapp announces startup india grand challenge 366450नई दिल्ली। भारत में उद्यमियों और छोटे व्यापारियों को प्रेरित करने के प्रयास के तहत फेसबुक के अधिग्रहण वाले मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने गुरुवार को ‘स्टार्टअप इंडिया-व्हाट्सएप ग्रांड चैलेंज’ की घोषणा की।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके तहत कंपनी शीर्ष पांच स्टार्टअप्स को कुल 2,50,000 डॉलर देगी।

व्हाट्सएप ने कहा, ‘‘व्यापक स्तर पर सामाजिक-आर्थिक प्रभाव छोडऩे वाले और प्रतिदिन की समस्याओं को सुलझाने में सक्षम आइडिया और बिजनेस मॉडल्स इसके लिए 10 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।’’

व्हाट्सएप के दुनियाभर में 1.3 अरब यूजर और भारत में 20 करोड़ यूजर हैं। व्हाट्सएप एक साल से अपने बिजनेस प्लेटफॉर्म पर काम कर रहा है।

व्हाट्सएप बिजनेस एप्लीकेशन के लगभग एक साल होने पर एप को अब प्रति महीने 50 लाख लोग उपयोग करते हैं।

भारत में, 84 फीसदी लघु और मध्यम व्यापार (एसएमबीज) मानते हैं कि व्हाट्सएप की मदद से वे ग्राहकों से बेहतर संवाद करते हैं और 80 फीसदी एसएमबीज मानते हैं कि व्हाट्सएप की मदद से उनका व्यापार प्रगति करता है।
(आईएएनएस)

[@ लडकियों से बोला टीचर-प्रेम के बिना संगीत नहीं...आ गई शामत]


[@ हॉलीवुड अभिनेत्री के लिए प्रेरणा बनी प्रियंका, जाने कैसे]


[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]