businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ रुपया

Source : business.khaskhabar.com | Jun 26, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 weak rupee against dollar 390071मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई तेजी और दुनिया के प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में आई मजबूती से रुपया फिर डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ है। रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र से छह पैसे की कमजोरी के साथ 69.40 रुपये प्रति डॉलर पर खुलने के बाद शुरुआती कारोबार के दौरान 69.47 रुपये प्रति डॉलर पर बना हुआ था। बाजार के जानकारों के मुताबिक, घरेलू मुद्रा बाजार खाड़ी क्षेत्र में पैदा हुए तनाव से भी प्रभावित हुआ है।

उधर, छह अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स में पिछले दिनों से तेजी का रुख है जबकि इससे पहले छह दिनों तक डॉलर इंडेक्स में गिरावट का रुख देखा गया था। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल ब्याज दर में कटौती का संकेत दिए जाने के बाद से डॉलर में कमजोरी आई थी।

डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 95.808 बना हुआ था।
(आईएएनएस)

[@ ‘थोड़ा समय जरूर लगेगा, लेकिन इस खेल को भी पहचान मिलेगी’]


[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]


[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]