businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत आएगा वोटो, 2 फीसदी बाजार हिस्सेदारी पर नजर

Source : business.khaskhabar.com | Sep 16, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 voto to debut in india eyes 2 percent market share 341251नई दिल्ली। चीनी हैंडसेट निर्माता वोटो मोबाइल्स ने शनिवार को कहा कि उसने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में उतरने की योजना बनाई है और उसका लक्ष्य कम से कम दो फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का है।

कंपनी 10,000 रुपये से कम कीमत में तीन स्मार्टफोन्स लांच करने जा रही है और कंपनी का चालू वित्त वर्ष के अंत तक 10 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन बेचने की योजना बना रही है।

वोटो इंडिया के राष्ट्रीय बिक्री प्रमुख संतोष सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘वोटो मोबाइल्स सर्वाधिक प्रतिस्पर्धी कीमत पर बेहतरीन स्मार्टफोन पेश कर रही है और कंपनी सबसे प्रमुख मोबाइल कंपनियों में से एक बनना चाहती है। इसी के साथ कंपनी अपने निवेशकों और हितधारकों के लिए भी जबरदस्त मूल्य पैदा करेगी।’’

कंपनी ने इसके अलावा प्रमुख दूरसंचार ऑपरेटरों - एयरटेल, वोडाफोन-आईडिया- के साथ मिलकर हैंडसेट पेश करने की योजना बनाई है।
(आईएएनएस)

[@ एमआई ए2 'एंड्रॉयड वन' भारत में लॉन्च, कीमत 16,999 रुपये]


[@ जिगर और दिल चाहिए यहाँ जाने के लिए]


[@ हवाई जहाज से भी महंगा है यह कुत्ता, जानें- खासियत]