businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वोल्वो कारें होंगी 5 फीसदी महंगी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 10, 2018 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 volvo cars india to raise prices by up to 5 percent 299568नई दिल्ली। स्वीडन की लक्जरी कार निर्माता वोल्वो कार इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि हाल के आम बजट में आयात शुल्क में वृद्धि के कारण वह अपने कारों की कीमतों में 5 फीसदी की बढ़ोतरी करने जा रही है, जो पुराने स्टॉक के खत्म होने के बाद नए स्टॉक पर लागू होगा।

कंपनी के प्रबंध निदेशक चाल्र्स फ्रंप ने कहा, ‘‘हम अपने सभी वाहनों की कीमतों में 5 फीसदी की वृद्धि करने की योजना बना रहे हैं। आम बजट में घोषित शुल्क में बढ़ोतरी का हम पर सीधा असर हो रहा है, जिसके कारण हमें कीमतें बढ़ानी पड़ रही है। शुल्क में यह बढ़ोतरी आश्चर्यजनक है, क्योंकि इससे अल्पकाल में वाहन उद्योग प्रभावित होगा। हालांकि हमें उम्मीद है कि जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के सफलतापूर्वक लागू करने से उद्योग में दीर्घकालिक अवधि में स्थिरता आएगी।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘मेरा मानना है कि सरकार को हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड कारों को प्रोत्साहन देना चाहिए, क्योंकि ये समाधान हमारे पर्यावरण पर तुरंत असर डालेंगे। वोल्वो कार का विजन पूर्ण इलेक्ट्रिक कारों को लेकर सरकार के विजन जैसा ही है। लेकिन अंतरिम तौर पर हाइब्रिड को प्रोत्साहन देना चाहिए।’’
(आईएएनएस)

[@ इन चीजों के दान से बदलेंगे ग्रह, नहीं रहेगी पैसों की कमी ]


[@ इन छह चीजों का करें रोज दर्शन, खुल जाएगी किस्मत ]


[@ 44 M-A जया ने कही सिर्फ एक बात और अलग हो गए ​अमिताभ-रेखा]