businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एजीआर पर फैसले के बाद वोडाफोन आईडिया के शेयर 17 फीसदी गिरे

Source : business.khaskhabar.com | Sep 01, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 vodafone idea shares plunge 17 percent airtel up 4 percent post agr verdict 450689मुंबई । टेलीकॉम कंपनियों के एजीआर से संबंधित मामले पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद वोडाफोन आईडिया के शेयर 17 फीसदी गिर गए जबकि भारती एयरटेल के शेयर की कीमतों में 4 फीसदी से अधिक की वृद्धि देखी गई। दोपहर के 12.30 के करीब भारती एयरटेल के शेयर बीएसई सेंसेक्स पर 23.80 रुपये की उछाल के साथ 537.75 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो पहले से 4.63 फीसदी ज्यादा था।

वोडाफोन आईडिया के शेयर 1.79 रुपये की गिरावट के साथ 8.40 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो पहले से 17.57 फीसदी कम था।

न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा है कि किश्तों का भुगतान हर आगामी वर्ष की 7 फरवरी तक हो जाना चाहिए।

शीर्ष अदालत ने दूरसंचार कंपनियों से यह भी कहा कि इसमें कोई गड़बड़ी होने पर अधिक ब्याज का भुगतान करना पड़ेगा और भुगतान न होने की स्थिति में कोर्ट की अवमानना की कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा।

अन्य टेलीकॉम कंपनियों की अपेक्षा वोडाफोन आईडिया की स्थिति आर्थिक रूप से कमजोर है। कंपनी ने कहा कि अगर उन्हें एक बार में बकाए राशि का भुगतान करना पड़े, तो उन्हें अपना कारोबार बंद करना होगा। (आईएएनएस)

[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]


[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]


[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]