businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वोडाफोन आइडिया को 4,973 करोड़ रुपये का घाटा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 15, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 vodafone idea q2 consolidated net loss at rs 4973 cr 351547नई दिल्ली। वोडाफोन आइडिया को चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त हुई तिमाही में कुल 4,973 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। कंपनी ने विलय के बाद के अपने पहले वित्तीय नतीजों को बुधवार को जारी करते हुए यह जानकारी दी।

वोडाफोन आइडिया ने एक बयान में कहा कि ये नतीजे अगस्त और सितंबर के हैं, क्योंकि कंपनी का विलय अगस्त में पूरा हुआ था। वोडाफोन आइडिया में वोडाफोन की 45.2 फीसदी तथा आदित्य बिड़ला समूह की 26 फीसदी हिस्सेदारी है। वोडाफोन आइडिया के विलय के बाद भी दोनों कंपनियां अलग-अलग ब्रांड नाम से परिचालन कर रही हैं।

वोडाफोन आइडिया देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी है, जिसके कुल 42.2 करोड़ ग्राहक हैं। कंपनी ने अगस्त और सितंबर में कुल 7,663 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया है।

वहीं, ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन को साल 2018 की पहली छमाही में 7.8 अरब यूरो का नुकसान हुआ है, जबकि पिछले साल (2017) की समान अवधि में कंपनी को 1.2 अरब यूरो का मुनाफा हुआ था। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

ब्रिटेन की कंपनी वोडाफोन ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी को स्पेन, रोमानिया और वोडाफोन आइडिया में निवेश पर 3.5 अरब यूरो का नुकसान हुआ। साथ ही वोडाफोन इंडिया की बिक्री पर उसे 3.4 अरब यूरो का नुकसान हुआ।
(आईएएनएस)

[@ खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम]


[@ परीक्षा और इंटरव्यू में पानी हैं सफलता तो अपनाएं ये उपाय]


[@ चाहिए अच्छी नौकरी तोCV बनाते वक़्त इन बातो का ध्यान जरुर रखें….]