businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गोपनीयता का उल्लंघन : फेसबुक को देना होगा 5 अरब डॉलर का जुर्माना

Source : business.khaskhabar.com | July 14, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 violation of privacy facebook will pay 5 billion dollar fine 393433वाशिंगटन। कैंब्रिज एनालिटिका गोपनीयता उल्लंघन के मामले में फेसबुक ने कथित तौर पर अमेरिकी संघीय व्यापार आयोग (एफटीसी) के साथ पांच अरब डॉलर का समझौता किया है। मीडिया ने इस बात की जानकारी दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के हवाले से शुक्रवार को कहा कि जुर्माना के समर्थन में रिपब्लिकन और विरोध में डेमोक्रेट के एफटीसी कमिश्नरों ने 3-2 से मतदान किया।

8 करोड़ 7 लाख से अधिक फेसबुक यूजर्स के व्यक्तिगत डेटा का ब्रिटिश राजनीतिक कंसल्टेंसी फर्म कैंब्रिज एनालिटिका द्वारा उल्लंघन किया गया था।

सोशल नेटवर्किंग की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने इस बात को स्वीकार किया था कि कैंब्रिज एनालिटिका ने एक अकादमिक शोधकर्ता के माध्यम से 8 करोड़ 7 लाख से अधिक फेसबुक यूजर्स की विस्तृत व्यक्तिगत जानकारी हासिल की थी, जिसके बाद एफटीसी ने इसके संबंध में पिछले साल से मामले की छानबीन शुरू कर दी थी।

(आईएएनएस)

[@ हैल्दी सूप से पाएं परफेक्ट फिगर]


[@ महिला के शरीर में बनती है शराब,बिना पिए ही..]


[@ सचिन तेंदुलकर के साथ तुलना पर ऐसा बोले उभरते स्टार पृथ्वी शॉ]