businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विजया बैंक का मुनाफा 79 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 24, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 vijaya bank net zooms 79 percent in q3 365022बेंगलुरू। सरकारी बैंक विजया बैंक के मुनाफे में चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 79 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जोकि 143 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 80 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

क्रमिक आधार पर, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का मुनाफा हालांकि सपाट रहा है, क्योंकि इसकी पिछली तिमाही में कंपनी ने 140 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

बैंक ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में उसकी ब्याज आय में साल-दर-साल आधार पर 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जोकि कुल 3,848 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 3,135 करोड़ रुपये थी। क्रमिक आधार पर बैंक की ब्याज आय में 5.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जोकि इसकी पिछली तिमाही में 3,634 करोड़ रुपये थी।

बैंक ने कहा, ‘‘समीक्षाधीन अवधि में उसकी आय में साल-दर-साल आधार पर 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई जो कि 4,106 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले यह 3,451 करोड़ रुपये थी। क्रमिक आधार पर इसकी पिछली तिमाही में यह 3,931 करोड़ रुपये थी।’’

समीक्षाधीन अवधि में, बैंक के परिचालन मुनाफे में हालांकि साल-दर-साल आधार पर 1.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जो कि 756 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 768 करोड़ रुपये थी।

बैंक के मुख्य कार्यकारी आर. ए. संकरा नारायण ने यहां मीडिया को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में बैंक के कारोबार में साल-दर-साल आधार पर 23.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जोकि कुल 3,07,248 करोड़ रुपये रही।

(आईएएनएस)

[@ इस शो से छोटे पर्दे पर वापसी कर रही है अभिनेत्री साक्षी तंवर]


[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]


[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]