businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ब्याज दरें बढ़ाए जाने की संभावना से अमेरिकी डॉलर चढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 24, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 us dollar ticks up on expected hike of interest rate 336335न्यूयॉर्क। अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरें बढ़ाए जाने की संभावना से अमेरिकी डॉलर में मजबूती देखी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉलर सूचकांक 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 95.6715 पर रहा।

फेड के अध्यक्ष रॉबर्ट कापलान ने गुरुवार को कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व राजनीतिक अस्थिरता के बीच ब्याज दरों पर फैसला लेगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी को लेकर नाखुशी जाहिर की थी।

फेडरल रिजर्व के तहत फेडरल ओपन मार्किट समिति (एफओएमसी) की अगली बैठक 25 से 26 सितंबर को होगी, जिसमें एक बार फिर ब्याज दरें बढऩे की संभावना जताई जा रही है।
(आईएएनएस)

[@ यह है मंकी मैन! कारनामे जान रह जाएंगे दंग]


[@ चाहिए अच्छी नौकरी तोCV बनाते वक़्त इन बातो का ध्यान जरुर रखें….]


[@ कम नींद कर सकती है याददाश्त कमजोर]