businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल का इस्तीफा

Source : business.khaskhabar.com | Dec 11, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 urjit patel quits as rbi governor 356136मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल ने सोमवार को ‘निजी कारणों’ का हवाला देते हुए तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया।

उन्होंने आरबीआई की ओर से जारी एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘निजी कारणों से मैंने अपने मौजूदा पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है।’’

उन्होंने बयान में कहा, ‘‘वर्षों तक आरबीआई में विभिन्न पदों पर काम करना मेरे लिए सौभाग्य और सम्मान की बात रही है। इन वर्षों में आरबीआई के कर्मचारियों, अधिकारियों और प्रबंधन के सहयोग और कठिन परिश्रम से बैंक ने सराहनीय उपलब्धियां हासिल की।’’

पटेल ने कहा, ‘‘मैं इस अवसर अपने सहयोगियों और आरबीआई केंद्रीय बोर्ड के निदेशकों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’’
(आईएएनएस)

[@ घर में पैसा नहीं टिकता तो आजमाएं ये वास्तु टिप्स]


[@ क्या आप जानते हैं नारियल तेल के चमत्कारी लाभ को]


[@ मौत से सामना कराते हुए जिंदगी से रूबरू कराते सबसे खतरनाक रेलवे रूट्स]