businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ट्विटर डीपफेक वीडियो से निपटने को कर रहा काम

Source : business.khaskhabar.com | Oct 23, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 upcoming twitter policy to fight deepfake videos 410350सैन फ्रांसिस्को। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर डीपफेक वीडियो से निपटने के लिए एक नई नीति पर काम कर रहा है। डीपफेक वीडियो वह बनावटी सामग्री होती है जो किसी की निजी शारीरिक सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकती है। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने अपने उपयोगकर्ताओं से पूछा है कि वीडियो में हेरफेर करने जैसी घटनाओं को किस तरह से पकड़ा जा सकता है।

डीपफेक वीडियो बनावटी होते हैं, जो लोगों को वह करता हुआ दिखाते हैं, जो उन्होंने असल में कभी किया ही नहीं होता। उदाहरण के तौर पर, फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और अमेरिकी सदन की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी की चर्चित जाली वीडियो में भी देखा गया था, जो हाल ही में वायरल हुई थी।

ट्विटर ने सोमवार को कहा, "हम हमेशा ऑनलाइन व्यवहार में बदलाव के आधार पर अपने नियमों को अपडेट करते रहे हैं। हम ट्विटर पर बनावटी और चालाकी से तोड़-मरोड़कर बनाई गई सामग्री का पता करने के लिए एक नई नीति पर काम कर रहे हैं, लेकिन पहले हम आपसे पता करना चाहते हैं।"

ट्विटर सेफ्टी ने अपने प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया, "हमें इस बात पर विचार करने की जरूरत है कि संभावित रूप से हानिकारक संदर्भों में बनावटी मीडिया को ट्विटर पर कैसे साझा किया जाता है? हम आपके ²ष्टिकोण को सुनना और विचार करना चाहते हैं। हम अपने ²ष्टिकोण और मूल्यों के बारे में पारदर्शी होना चाहते हैं।" (आईएएनएस)

[@ टीवी की इशिता को लगी गोली, रो पड़े फैंस]


[@ बेटी को लेकर किम ने किया खुलासा]


[@ लेडी गागा को लोग पहचान नहीं पाए]