businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

UP के किसानों ने 30 मीट्रिक टन हरी मिर्च, टमाटर बांग्लादेश, नेपाल को निर्यात किए

Source : business.khaskhabar.com | Jan 12, 2021 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 up farmers exported 30 metric tons of green chillies tomatoes to bangladesh nepal 465107लखनऊ। गाजीपुर जिले के किसानों ने बांग्लादेश और नेपाल को 30 मीट्रिक टन हरी मिर्च और टमाटर का निर्यात किया है। गाजीपुर जिले के पातालगंगा और आस-पास के क्षेत्रों के 1,500 से अधिक किसान अपनी मेहनत से अच्छा-खासा पैसा कमा रहे हैं। वास्तव में, नेपाल और बांग्लादेश के आयातक भी अपना भुगतान करने के लिए गाजीपुर में किसानों से मिले।

गाजीपुर में, किसानों को अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर उच्च उत्पादकता और फसलों के उत्पादन को बढ़ाने के साथ निर्यात करने की विशेषज्ञता प्रदान की जा रही है।

कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीईडीए) के क्षेत्रीय प्रभारी, डॉ सीबी सिंह ने कहा, "गंगा-दोआब क्षेत्र की मिट्टी बहुत उपजाऊ है जो किसानों को रासायनिक उर्वरकों के बिना सब्जियों का उत्पादन करने में मदद करती है जो आगे विभिन्न देशों में निर्यात की जाती हैं। कड़ी मेहनत करने के अलावा, किसान सरकार की नीतियों पर भी भरोसा कर रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप इस क्षेत्र की सब्जियां विदेशों में निर्यात की जा रही हैं।"

किसान उत्पादक संगठनों और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए प्रयासों ने सुनिश्चित किया है कि किसानों को अब उनकी फसलों का दोगुना मूल्य मिले।

कई किसान अब अन्य सब्जियों के साथ केले की खेती पर ध्यान दे रहे हैं। इस क्षेत्र में टमाटर की अच्छी गुणवत्ता की खेती भी बड़े पैमाने पर अपनाई जा रही है।

सरकार पारंपरिक खेती के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के कृषि कौशल में किसानों को प्रोत्साहित कर रही है ताकि वे अधिक पैसा कमा सकें। (आईएएनएस)

[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]


[@ नकारात्मक भूमिकाओं से ब्रेक का आनंद ले रही हैं अनीशा हिंदुजा]


[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]