businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

युनाइटेड एयरलाइन 6 सितंबर से भारत के लिए सीधी उड़ान शुरू करेगी

Source : business.khaskhabar.com | July 18, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 united airline will start direct flight to india from september 6 394133नई दिल्ली। पाकिस्तान द्वारा एक दिन पहले अपने हवाईक्षेत्र से प्रतिबंध हटाने के बाद अमेरिका स्थित युनाइटेड एयरलाइंस ने कहा कि वह छह सितंबर से भारत के लिए रोजाना सीधी उड़ान शुरू करेगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘योजनाओं का पुनर्मूल्यांकन व समीक्षा के बाद हमारे नेटवर्क परिचालन व योजना टीम ने फैसला किया है कि हम न्यूयॉर्क व दिल्ली व मुंबई के बीच सीधी सेवा को फिर से 6 सितंबर से शुरू करेंगे।’’

इसमें कहा गया, ‘‘हम अमेरिका व भारत के अपने उपभोक्ताओं व कर्मचारियों से फिर से सितंबर में जुडऩे को लेकर उत्साहित हैं और हम सैन फ्रांसिस्को व दिल्ली के बीच दिसंबर में नई सेवा शुरू करने को लेकर उत्सुक हैं।’’

मंगलवार की सुबह पाकिस्तान ने नागरिक उड़ानों के लिए अपना हवाईक्षेत्र फिर से खोले जाने की घोषणा की। पाकिस्तान ने भारत के साथ सैन्य तनावों में वृद्धि होने के करीब पांच महीने बाद हवाईक्षेत्र को खोला है।

(आईएएनएस)

[@ कोहली के नाम से जुड़ी यह उपलब्धि, इस विशेष क्लब में शामिल, देखें...]


[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]


[@ पिस्ता के हेल्थ के लिए गजब के करामात ]