businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एमसीएलआर में 20 आधार अंकों की कटौती की

Source : business.khaskhabar.com | July 10, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 union bank of india cuts mclr by 20bps across tenors 445541मुंबई। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को अपने सभी अवधि के लिए कोष पर सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 20 आधार अंकों की कटौती करने की घोषणा की है। नई दरें शनिवार से लागू हो जाएंगी। इस कटौती के बाद सभी अवधि के ऋण पर एमसीएलआर दर 6.85 प्रतिशत से लेकर 7.40 प्रतिशत तक हो जाएगी।

बैंक ने बताया कि एक साल की अवधि के ऋण पर एमसीएलआर दर 7.60 प्रतिशत से घटकर 7.40 प्रतिशत हो जाएगी। संशोधित एमसीएलआर 11 जुलाई 2020 से प्रभावी होगी। यह जुलाई 2019 के बाद बैंक द्वारा घोषित लगातार 13वीं कटौती है।

बैंक आमतौर पर हर महीने एमसीएलआर की समीक्षा करते हैं। (आईएएनएस)

[@ प्रेग्नेंसी में नारियल पानी खास लाभकारी ]


[@ इस शो से छोटे पर्दे पर वापसी कर रही है अभिनेत्री साक्षी तंवर]


[@ ब्रेट ली ने इस क्रिकेटर को बताया भारतीय गेंदबाजी का भविष्य]