businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अल्ट्राटेक सीमेंट का मुनाफा 33 फीसदी गिरा

Source : business.khaskhabar.com | July 19, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ultratech cement q1 standalone net profit down 33 percent 327818मुंबई। वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में आदित्य बिरला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट के मुनाफे में 33 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

कंपनी के मुताबिक समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का मुनाफा 598 करोड़ रुपये रहा, जोकि एक साल पहले की समान तिमाही में 891 करोड़ रुपये था।

हालांकि, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सीमेंट निर्माता की बिक्री में तेजी दर्ज की गई है और यह वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में 6,533 करोड़ रुपये की तुलना में बढक़र 8,476 करोड़ रुपये रही।

समेकित आधार पर, कंपनी ने बताया कि 30 जून 2018 को समाप्त तिमाही में उसका मुनाफा घटकर 631 करोड़ रुपये रहा, जोकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 898 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘समीक्षाधीन अवधि में बिक्री में 27 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है और यह 8,841 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में यह 6,938 करोड़ रुपये थी।’’

कंपनी ने कहा, ‘‘कंपनी के विकास का मुख्य चालक सरकार द्वारा अवसंरचना और ग्रामीण विकास के बजट में वृद्धि करना, ग्रामीण घरों की मांग में वृद्धि रहा, जिसमें सरकार द्वारा खरीफ फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि और चुनाव पूर्व खर्च में वृद्धि का प्रमुख योगदान है।’’
(आईएएनएस)

[@ यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल]


[@ नौकरी ढूढ़ने से पहले जान ले इंटरव्यू से जुड़ी ये बातें]


[@ 12th के बाद इन्हे बना सकते है आप करियर ऑपशन्स ]