businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

यूबीआई का चालू वित्तवर्ष में 4000 करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य

Source : business.khaskhabar.com | Jun 30, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ubi aims rs 4000 crore recovery in current fiscal 390862कोलकाता। सार्वजनिक क्षेत्र के तहत संचालित युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) को चालू वित्तवर्ष में गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) खातों से 4,000 करोड़ रुपये की वसूली की उम्मीद है। यह जानकारी बैंक के एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी।

यूबीआई चालू वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के प्रॉम्ट करेक्टिव एक्शन (पीसीए) फ्रेमवर्क से बाहर निकलने की राह देख रहा है।

यूबीआई के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार प्रधान ने कहा, ‘‘हमारे कई मामले राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के पास पड़े हुए हैं जिनमें 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की रकम फंसी हुई है। हमें एनसीएलटी के जरिए करीब 2,000-2,200 करोड़ रुपये का समाधान प्राप्त करने की उम्मीद है और हमारे नियमित कार्यकलापों से भी 2,000 करोड़ रुपये की वसूली होगी।’’

उन्होंने कहा कि बैंक अपनी कुछ संपत्तियां भी एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनियों (एआरसी) को बेचेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हम करीब 1,700 करोड़ रुपये की (गैर-निष्पादित) संपत्तियां बेचने वाले हैं। पिछले साल हमें एआरसी को संपत्तियां बेचने से 400-500 करोड़ रुपये मिल पाया था।’’
(आईएएनएस)

[@ पाकिस्तान में शादी....... सानिया मिर्जा ने ट्रोल की ऐसे कर दी बोलती बंद]


[@ घर बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म]


[@ कप्तान कोहली ने कहा, वे जिस चीज का इस्तेमाल नहीं करते...]