businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दुबई की कैब कंपनी को 3.1 अरब डॉलर में खरीदेगी उबर

Source : business.khaskhabar.com | Mar 27, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 uber to acquire dubai based careem for 31 billion dollar 375716दुबई। कैब कंपनी उबर ने मंगलवार को कहा कि वह 3.1 अरब डॉलर में दुबई स्थित अपनी प्रतिस्र्धी कंपनी करीम का अधिग्रहण करने जा रही है। इस रकम में 1.7 अरब डॉलर परिवर्तनीय नोट और 1.4 अरब डॉलर नकदी शामिल है।

अधिग्रहण 2020 की पहली तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है। इससे उबर मोरक्को से लेकर पाकिस्तान तक पूरे व्यापक मध्य पूर्व क्षेत्र में करीम के वाहनों का संचालन करने और डिलीवरी व भुगतान कारोबार कर पाएगी।

उबर ने कहा कि हस्तांतरण पूरा होने के बाद भी वह करीम को एक स्वतंत्र ब्रांड बनाए रखने और अगल संचालन करने की अनुमति देगी।

उबर के सीईओ दारा खोसरोवशाही ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने फैसला किया कि इस फ्रेमवर्क से हमें नया उत्पाद बनाने का लाभ मिला है और एक नहीं दो ब्रांड से नया आइडिया बनाने की कोशिश की जाएगी।’’

उबर ने कहा कि करीम उबर की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी होगी और दोनों कंपनियां अपने संबंधित क्षेत्र में स्वतंत्र ब्रांड के साथ सेवा प्रदान करेंगी।

उबर अप्रैल में आईपीओ लाने वाली है।
(आईएएनएस)

[@ अनोखा मामला! पुलिस ने भैंस को किया गिरफ्तार]


[@ अब इसमें हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे राजकुमार राव ]


[@ महज 32 इंच का है ये लडका, लेकिन सपना है...]