businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

उबर, इंडियन ऑयल की चालकों को ईंधन में छूट देने की पेशकश

Source : business.khaskhabar.com | May 31, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 uber indian oil to offer fuel discounts to drivers 385202नई दिल्ली। उबर ने गुरुवार को देश भर में आईओसीएल के पेट्रोल पंपों पर चालकों को पेट्रोल, डीजल व सीएनजी में छूट की पेशकश करते हुए सरकारी इंडियन ऑयल कॉर्प लिमिटेड (आईओसीएल) के साथ साझेदारी की घोषणा की।

इस कार्यक्रम के लिए 12,000 से ज्यादा उबर के चालक साझेदार पहले से ही पंजीकृत हो चुके हैं।

उबर इंडिया एवं साउथ एशिया के शहरों के प्रमुख प्रभजीत सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘इस साझेदारी का लक्ष्य ईंधन की कीमत को कम करना और उबर एप का इस्तेमाल अपनी आजीविका के लिए करने वाले चालक साझेदारों की सहायता करना है।’’

उबर ने भारत में अपनी सेवाएं अपनी उबरब्लैक सेवा के साथ 2013 में शुरू की थीं और अपनी प्रीमियम उबरएक्स सेवा की शुरुआत 2014 में की।

उबर वर्तमान में देश के 31 शहरों में अपनी सेवाएं दे रही है और इसका और अधिक क्षेत्रों में विस्तार का लक्ष्य है।
(आईएएनएस)

[@ खुलासा! जेनिफर बचपन में चुराती थी पैसे और...]


[@ इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप ]


[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]