businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओपो ने रेनो सीरीज के दो स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए

Source : business.khaskhabar.com | May 30, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 two oppo reno series smartphones unveiled in india 385084नई दिल्ली। चीनी मोबाइल निमार्ता ओपो ने मंगलवार को भारत में ओपो रेनो 10-एक्स जूम और ओपो रेनो स्मार्टफोन लॉन्च किया। ओपो रेनो 10-एक्स जूम की कीमत 39990 रुपये और ओपो रेनो की कीमत 32,990 रुपये है।

छह जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले रेनो 10-एक्स जूम का दाम 39,990 रुपये है जबकि 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वाले रेनो 10-एक्स जूम की कीमत 49,990 रुपये है।

यह फोन सात जून से फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

आपो इंडिया के सीईओ चाल्र्स वांग ने कहा, ‘‘रेनो रचनात्मकता एवं सहजता से जुड़ा हुआ है और अद्वितीय नवाचारों के माध्यम से डिजाइन, फोटोग्राफी और उच्च स्तरीय प्रदर्शन को पूरा करने के लिए तैयार है। हम आशा करते हैं कि रेनो न केवल भविष्य में ओपो स्मार्टफोन के विकास के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा बल्कि रचनात्मकता भी आगे बढ़ाएगा।’’

ओप्पो रेनो 10 एक्स जूम और ओप्पो रेनो दोनों ही एंड्रॉइड पाई पर आधारित कंपनी के अपने कलरओएस-6 पर काम करते हैं।

रेनो 10 एक्स जूम में 6.6 इंच के पैनोरमिक एएमओएलईडी डिस्प्ले है और यह एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 चिप द्वारा संचालित होता है।

इसमें एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक 48एमपी सेंसर, एक 13एमी सेकेंडरी सेंसर और 8एमी टेर्टियरी लेंस शामिल है।

ओप्पो रेनो में 6.4-इंच की फुल एचडी एएमओएलईडी स्क्रीन है जिसमें 93.1 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 है।

यह एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट द्वारा संचालित होता है।
(आईएएनएस)

[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]


[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]


[@ यहां कब्र के नीचे सपरिवार रहते हैं, जानिए क्यों ....]