businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ट्विटर जोड़ सकता है ‘एडिट’ फीचर

Source : business.khaskhabar.com | Feb 04, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 twitter to add edit feature! 367032सैन फ्रांसिस्को। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर यूजर्स के लिए ट्वीट एडिट करने के फीचर को जोडऩे की संभावनाओं पर विचार कर रही है, लेकिन इस फीचर में मूल ट्वीट भी देखा जा सकेगा।

‘9टू5मैक’ ने शनिवार को एक साक्षात्कार में ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जैक डोर्से द्वारा दिए बयान के हवाले से कहा, ‘‘हम ट्वीट सेंड करने में 5-30 सेकेंड की देरी का फीचर ला सकते हैं और उस विंडो के अंदर, आप एडिट कर सकते हैं।’’

साइट पर इस फीचर की कमी पर डोर्से ने कहा कि प्लेटफॉर्म टेक्स्ट मैसेजिंग एप के एसएमएस फॉर्मेट पर बना है।

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप टैक्स्ट मैसेज करते हैं तो आप इसे वापस नहीं ले सकते। जब आप ट्वीट करते हैं तो यह तुरंत पूरी दुनिया में फैल जाता है। आप इसे वापस नहीं ले सकते।’’

ट्विटर यूजर्स के सुझावों के आधार पर डोर्से ने ट्वीट एडिट करने के फीचर के बारे में सबसे पहले दिसंबर 2016 में बात की थी।
(आईएएनएस)

[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]


[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]


[@ हॉलीवुड अभिनेत्री के लिए प्रेरणा बनी प्रियंका, जाने कैसे]