businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ट्विटर ‘हाइड रिप्लाई’ फीचर विकसित कर रहा

Source : business.khaskhabar.com | Mar 02, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 twitter is developing hide reply feature 371672सैन फ्रांसिस्को। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर यूजर्स को अनावश्यक बातचीत की निगरानी पर ज्यादा नियंत्रण देने के उद्देश्य से ‘हाइड रिप्लाई’ नामक एक फीचर विकसित कर रही है।

वरिष्ठ उत्पाद प्रबंधक मिशेल यास्मीन हक ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘‘ट्विटर पर मनोरंजक बातचीत शुरू करने वाले लोग हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं, और हम उन्हें उनके द्वारा शुरू की गई बातचीत को स्वस्थ बातचीत बनाए रखने के लिए सशक्त करना चाहते हैं।’’

हक ने कहा, ‘‘इस फीचर से, कोई बातचीत शुरू करने वाले व्यक्ति के पास अपने ट्वीट पर आए रिप्लाई को हाइड करने की सुविधा होगी। ये हाइड किए गए रिप्लाई मीनू ऑप्शन से देखे जा सकेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आगामी कुछ महीनों में, हम इसका सार्वजनिक परीक्षण करने की योजना बन रहे हैं।’’

ट्विटर सालों से ब्लॉक, म्यूट और रिपोर्ट जैसे कई टूल्स लाकर प्लेटफॉर्म को संतुलित करने का प्रयास कर रही है।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोर्सी ने पहले कहा था कि ट्विटर बहुप्रतीक्षित ‘एडिट’ फीचर को भी लांच करने की योजना कर रही है, जो यूजर को ट्वीट करने के पांच से 30 सेकेंड के अंदर उसे एडिट करने की भी सुविधा देंगे।
(आईएएनएस)

[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]


[@ जानिए क्यों ये आदमी 25 सालों से खा रहा है मिट्टी]


[@ बेटी को लेकर किम ने किया खुलासा]