businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ट्विटर ने सभी 5000 कर्मियों को घर से काम करने को कहा

Source : business.khaskhabar.com | Mar 04, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 twitter asked all 5000 workers to work from home 432421सैन फ्रांसिस्को। कोविड-19 के नए-नए स्थानों पर फैलने की खबरों के बीच ट्विटर ने दुनियाभर में अपने 5,000 कर्मियों को घर से काम करने के लिए कहा है। कंपनी ने हांगकांग, जापान और दक्षिण कोरिया में अपने कर्मियों के लिए यह अनिवार्य कर दिया है। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म अपने कर्मियों पर गैर-जरूरी यात्रा करने पर पहले ही प्रतिबंध लगा चुका है।

प्लेटफॉर्म ने कहा कि अमेरिका में कंपनी के कार्यालय ऐसे कर्मियों के लिए खुले रहेंगे, जिन्हें कार्यालय जाना जरूरी लग रहा है।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "हम दुनियाभर के अपने ऐसे कर्मियों को घर से काम करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, जो घर से काम कर सकते हैं। हमारा लक्ष्य हमारे तथा हमारे आसपास की दुनिया में कोविड-19 के फैलने की संभावना कम से कम करना है।"

हांगकांग, जापान और दक्षिण कोरिया में ट्विटर के कर्मियों के लिए घर से काम करना अनिवार्य कर दिया गया है। (आईएएनएस)

[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]


[@ स्कूल में नाबालिग छात्र से संबंध बना हुई प्रेग्नेंट टीचर]


[@ ‘ये है मोहब्बतें’ फेम रुचिका राजपूत को एक्टिंग के बाद है इससे लगाव]