businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

साल 2023 में 750 करोड़ डॉलर मुनाफा कमाने का ट्विटर का लक्ष्य : डोर्सी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 26, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 twitter aims to hit $75b in annual revenue in 2023 dorsey 469973नई दिल्ली। ट्विटर साल 2023 में कम से कम 31.5 करोड़ दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं के साथ 750 करोड़ डॉलर से अधिक अपने कुल वार्षिक आय को दोगुना करने का लक्ष्य बना रहा है। कंपनी के सीईओ जैक डोर्सी ने इसकी जानकारी दी है। वर्चुअल एनालिस्ट डे को संबोधित करते हुए डोर्सी ने कहा कि कंपनी साल 2023 के अंत तक अपने विकास की गति को दोगुना करने की योजना बना रही है। इसका सीधा प्रभाव कंपनी के कर्मचारियों पर पड़ेगा, जो कंपनी के आय या सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या से संचालित होते हैं।

ट्विटर के सीईओ ने गुरुवार को कहा, "हमारा मकसद साल 2023 में अपने कुल वार्षिक आय को दोगुने से अधिक करने का है। इसके लिए हमें अधिक विज्ञापनों के साथ अपने मार्केट शेयर को बढ़ाने, ब्रांड एडवरटाइजिंग का विकास करने और दुनियाभर में अपने प्रोडक्ट्स का विस्तार छोटे व मध्यम आकार के उद्यमों तक करने की जरूरत पड़ेगी।"

उन्होंने आगे कहा, "साल 2023 की चौथी तिमाही में हमारा लक्ष्य कम से कम 31.5 करोड़ सक्रिय यूजर्स हासिल करने की है। साल 2019 की चौथी तिमाही में हमारे सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या 15.2 करोड़ रही और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें इसमें साल-दर-साल के हिसाब से करीब 20 प्रतिशत विकास की जरूरत है।"

साल 2020 के अंत तक ट्विटर पर डेली यूजर्स की संख्या 19.2 करोड़ रही, जो पिछले साल से 27 फीसदी अधिक है। (आईएएनएस)

[@ स्कूल में नाबालिग छात्र से संबंध बना हुई प्रेग्नेंट टीचर]


[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]


[@ बाली उम्र से ही काइली को था ये शौक]