businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लॉकडाउन के चलते टीवीएस मोटर की मार्च में बिक्री घटी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 02, 2020 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 tvs motor march sales skid due to lockdown 436370चेन्नई । कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के प्रभाव के कारण दोपहिया व तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने मार्च महीने की अपनी बिक्री में 144,739 यूनिट्स की गिरावट देखी है। कंपनी ने इस बात की जानकारी दी। कंपनी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि पिछले वर्ष 2019 के मार्च महीने में उसने कुल 3,25,323 वाहन बेचे थे।

कंपनी की मानें, तो पिछले महीने देशभर में कोविड-19 संक्रमण के कारण लागू किए गए लॉकडाउन का उत्पादन और बिक्री पर भारी असर पड़ा है।

वित्तवर्ष 2019-20 के दौरान, टीवीएस मोटर ने कुल 39.63 लाख वाहनों (37.57 लाख दोपहिया व 1.56 लाख तीन पहिया) के मुकाबले इस बार कुल 32.63 लाख वाहनों (30.89 दोपहिया व 1.74 तीन पहिया) की बिक्री की।
(आईएएनएस)

[@ इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां! ]


[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]


[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]