businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टीवीएस ने ब्लूटूथ कनेक्टेड 125सीसी स्कूटर लांच किया

Source : business.khaskhabar.com | Feb 06, 2018 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 tvs launches bluetooth connected 125cc scooter 292302चेन्नई। दोपहिया और तीन पहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने नया टीवीएस एनटीओआरक्यू 125सीसी स्कूटर लांच किया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी प्रौद्योगिकी से लैस है।

कंपनी ने अगले 12 महीनों में इस स्कूटर की 2,00,000 इकाइयों की बिक्री की योजना बनाई है।

कंपनी के अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी अधिकारी के. एन. राधाकृष्णन ने नए स्कूटर को लांच करते हुए कहा, ‘‘इस 125सीसी के स्कूटर की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 58,750 रुपये रखी गई है। हमारा पहले साल का लक्ष्य इस स्कूटर की 2 लाख इकाइयां बेचने का है। यह वाहन अगले हफ्ते तक देश भर में उपलब्ध होगा। यह चार रंगों में आएगा।’’

नया मॉडल देश का पहला ब्लूटूथ कनेक्टेड स्कूटर है, जो नेविगेशन सहायता, मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, स्पीडोमीटर पर इंजन ऑयल तापमान प्रदर्शन समेत अन्य फीचर्स से लैस है।

ईधन दक्षता के बारे में पूछे जाने वाले पर टीवीएस के अधिकारियों ने कहा कि यह बाजार में उपलब्ध अन्य 125 सीसी के स्कूटरों जितना ही है।
(आईएएनएस)

[@ पहली बार.., प्रियंका ने लिया सलमान से पंगा, जानिए पूरी कहानी]


[@ चमकती दमकती स्किन ,घरेलू उपाय]


[@ अब पैरों से पता करें अपनी बीमारी]